Table of contents
Share Post

आज के आधूनिक जीवन में शिक्षा का अत्याधिक महत्व है ।यदि कोई व्यक्ति अशिक्षित होता है ,तो वह निम्न श्रेणी या समाज में बहुत हि पिछडा पाया जाता है।ऐसे में गरीब माता -पिता जिनके लिये एक समय की रोटी कमाना किसी चुनौती से कम नही होता  और उन्हें अपने बच्चों को बाल  मज़दूरी में झोकना पडता हैं जिस के कारण  ऐसे बच्चों का जिवन शिक्षा से वंचित रह जाता है । ऐसे ही निर्धन बच्चों को कुछ सामाजिक संस्थाएं शिक्षा का अवसर प्रदान करती हैं । हमारे शहर पंचकूला में भी बहुत से ऐसे गरीब बच्चों को मंदिर की पार्किंग में पढाया जाता है ।

img_2071
ऐसे ही महान मिशन को बढावा देती हुई संस्था हैं “The Transformers Value Creators” जो की एक पंचकूला आधारित जीवन कौशल प्रशिक्षण संगठन (life skills training organization) हैं और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी (Social Responsibility) को निभाते हुए ऐसे गरीब बच्चों के लिये खास कार्यशाला करते हैं आज के आधूनिक जीवन मेंशिक्षा का अत्याधिक महत्व होता हैं, यदि कोई व्यक्ति अशिक्षित होता है वह निम्न श्रेणी या समाज मेंबहुत हि पिछडा पाया जाता है ऐसे में गरीब माता -पिता जिनके लिये एक समय की रोटी कमाना किसी चुनौती से कम नही होता  और उन्हें अपने बच्चों को बाल मजदूरी में झोकना पडता हैं जिस से की उनका उनका जिवन शिक्षा से वंचित रह जाता है ।

img_2245
ऐसे ही निर्धन बच्चों को कुछ सामाजिक संस्थाएं शिक्षा का अवसर प्रदान करती हैं । हमारे शहर पंचकूला में भी बहुत से ऐसे गरीब बच्चों को मंदिर की पार्किंग में पढाया जाता है । ऐसे ही महान मिशन को बी बढावा देती हुई संस्था हैं “The Transformers Value Creators” जो की एक पंचकूला आधारित जीवन कौशल प्रशिक्षण संगठन (life skills training organization) हैं और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी (Social Responsibility) को निभाते हुए ऐसे गरीब बच्चों के लिये खास कार्यशाला करते हैं । हाल ही में  the transformers  ने ऐसे 80 गरीब बच्चों के लिए स्वास्थ्य कार्यशाला (Health Workshop)सैक्टर 16 और 17, पंचकूला के मंन्दिरों में किया । जिस में, उन्होनें डाॅ मुक्ति हुड्डा  जो कि एक प्रसिदध् फिजियोथेरेपिस्ट और योग शिक्षक हैं, को आमंत्रित किया था ।

img_2201
हाल ही में  the transformers  ने इन बच्चों के लिए स्वास्थ्य कार्यशाला (Health Workshop) किया । जिस में, उन्होनें डाॅ मुक्ति हुड्डा  जो कि एक प्रसिदध् फिज़ियोथेरेपिस्ट और योग शिक्षक हैं, को आमंत्रित किया था । इस स्वास्थ्य कार्यशाला के दौरान डाॅ मुक्ति हुड्डा ने बहुत ही सरल तरीके से योग के विभिन्न लाभ के बारे में बच्चों को जागरुक किया और साथ ही उन्हें विभिन्न योग आसन खुद कर के दिखाए । बच्चों ने भी पुरी उत्सुक्ता के साथ योग किया ।

img_2295

ऐसे में मंजुला, जो की संस्था की CEO और Lead Trainer हैं , ने भी जम कर बच्चों का हौसला बढाया और साथ ही उन्हें समझाया की अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक शांत मन और तेज़ दिमाग बहुत जरुरी होता हैं । जिसके लिए अच्छा स्वास्थ्य भी होना चाहिए। इस पर Dr.Mukti ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए “योग को अपने दिनचर्या जीवन में अपनाना चाहिए” ।Workshop के अंत में  the transformer team ने बच्चों को refreshments देकर अलविदा कहा ।

img_2300

 

admin

Stay in the loop

Subscribe to our free newsletter.